प्रेम सदा मन राखिये, मानवता हो धर्मबन मिसाल उपकार की, रहे एकता मर्म।संत कबीर जी के इन्ही दोहो के साथ चंडीगढ़ क्षेत्र आर्ट गैलरी ऑडिटोरियम सैक्टर-10 मे आयोजित कबीर संध्या मे शामिल होकर संत कबीर जी की परम् वचनों को सुना ।भारत की प्रभुता भारत के संतो से है ।