हम सबने मिलकर ठाना है,प्लास्टिक पन्नी को इस्तेमाल से हटाना है ।इसी नारे के संकल्प के साथ मैं अपने क्षेत्र चंडीगढ़ मे आम इस्तेमाल से प्लास्टिक पन्नी को खत्म करने हेतू थैला वितरण कर रही हूँ,उसी कड़ी मे सैक्टर -38 मे स्थानीय निवासियों को थैला वितरण किया ।