अपने क्षेत्र चंडीगढ़ सैक्टर-26 बापू धाम कॉलोनी स्थित शीतला माता मंदिर मे स्थानीय निवासियों के साथ दीपावली का पावन त्यौहार मनाया,माँ लक्ष्मी की कृपा सभी पर बनी रहें ।
See Details
श्री सनातन धर्म अध्ययन केंद्र,सैक्टर-15,चंडीगढ़ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होकर संस्था द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी के जीवन पर आधारित झांकियों के दर्शन किये ।कान्हा जी अपनी कृपा सभी पर बनाये रखें ।
See Details
धर्मनगरी चंडीगढ़ क्षेत्र के दड्डू माजरा क्षेत्र मे आयोजित भव्य श्री रामलीला मे शामिल होकर उपस्थित जनसमूह के साथ सियाराम जी के जयकारे लगाये व इतने विशाल-सुंदर कार्यक्रम करने पर आयोजन समिति को शुभकामनायें दी ।
See Details
हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की,ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की ।।
See Details
आओ मैय्या जी भोग लगाओ,भोग लगाकर सब अमृत कर जाओ अपने क्षेत्र चंडीगढ़ के मक्खन माजरा मे सीता राम मंदिर जी मे आयोजित भंडारे मे शामिल होकर सेवा की व माता रानी का परम् पावन अमृतरूपी भंडारा ग्रहण किया ।
See Details
दा नेशनल ए.डी. क्लब सैक्टर-13,मनीमाजरा,चंडीगढ़ द्वारा आयोजित भव्य श्री रामलीला मे शामिल होकर प्रभु श्रीराम की लीलाओ का मंचन देखा व प्रभु की आरती की,संस्था द्वारा प्रभु राम जी की लीलाओ से संबधित झांकियों को प्रदर्शित करने पर समिति को साधुवाद किया ।
See Details
अपनी धर्मनगरी चंडीगढ़ के सैक्टर-45 मे क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने मिलकर भगवा यात्रा का आयोजन किया,यात्रा मे शामिल होकर सभी को शुभकामनायें प्रेषित की,ऐसी जनजागरण यात्रा समाज मे निरंतर होती रहनी चाइये जिससे सभी मे धर्म का प्रचार निरंतर होता रहें ।
See Details
सुहाग के प्रतीक करवा चौथ व्रत पर्व की पूर्व संध्या पर अपने क्षेत्र चंडीगढ़ मे माताओं व बहनों के लिये नि:शुल्क मेहंदी कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भाग लिया ।सभी माताओं बहनों को करवा चौथ पर्व की बहुत बहुत शुभकामनायें ।
See Details
अपने क्षेत्र चंडीगढ़ के राम दरबार क्षेत्र मे स्थानीय निवासियों के साथ दीपावली का पावन त्यौहार मनाया,माँ लक्ष्मी की कृपा सभी पर बनी रहें ।
See Details
मौली जागरण क्षेत्र चंडीगढ़ मे स्थानीय बच्चों व महिलाओं के साथ दीपावली का पर्व मनाया,मेरा प्रयास है की सभी के चहरे पर सदैव खुशियाँ बनी रहें ।
See Details
पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन,चंडीगढ़ द्वारा सैक्टर-42 मे आयोजित भव्य छठ महापर्व मे शामिल होकर सूर्य भगवान की आराध्यना की।छठी मैय्या समस्त चंडीगढ़ क्षेत्र पर अपनी कृपा बनाये रखें ।
See Details
अपने क्षेत्र चंडीगढ़ के सभी पूर्वांचली भाई-बहनों और माताओं के साथ मिलकर लोक आस्था के महापर्व ‘छठ पूजा’ में शामिल हुई ,भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और छठी मैय्या से सबके अच्छे स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और खुशहाल जीवन की प्रार्थना की।
See Details
ॐ जय विनदेश्वर पट्टी चौथान पौड़ी गढ़वाल विकास मंडल द्वारा चंडीगढ़ क्षेत्र टैगोर थिएटर सैक्टर-18 मे आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होकर शुभकामनायें प्रेषित की ।
See Details
हम सबने मिलकर ठाना है,प्लास्टिक पन्नी को इस्तेमाल से हटाना है ।इसी नारे के संकल्प के साथ मैं अपने क्षेत्र चंडीगढ़ मे आम इस्तेमाल से प्लास्टिक पन्नी को खत्म करने हेतू थैला वितरण कर रही हूँ,उसी कड़ी मे सैक्टर -38 मे स्थानीय निवासियों को थैला वितरण किया ।
See Details
अपने क्षेत्र चंडीगढ़ सैक्टर-22 स्थित मार्किट में व्यापारी भाइयों के साथ बैठकर अपने क्षेत्र की अधिक बेहतरी पर चर्चा की,मेरा प्रयास है की नित्य-प्रतिदिन हर वर्ग में जाकर उनसे चर्चा कर अपने क्षेत्र की अधिक बेहतरी के रास्ते खोजे ।
See Details
अपने क्षेत्र चंडीगढ़ के सैक्टर-30 स्थित योग दिव्य मंदिर व चिकत्साशाला मे आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होकर योग चिकित्सा को जाना यदि हम अपने शरीर की योग शक्ति को संचारित करेंगे तो शरीर सदैव रोग मुक्त रहेगा ।
See Details
पंजाब कला भवन सैक्टर-16, चंडीगढ़ में कर्मावाली नामक एक सच्ची कहानी पर आधारित नाटक की प्रस्तुति की गई ।
See Details
श्याम प्यारे की जय, तीन बाणधारी की जयअपनी धर्मनगरी चंडीगढ़ के होल्लो माजरा क्षेत्र में आयोजित भव्य श्री श्याम महोत्सव में शामिल होकर श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया ।
See Details
प्रेम सदा मन राखिये, मानवता हो धर्मबन मिसाल उपकार की, रहे एकता मर्म।संत कबीर जी के इन्ही दोहो के साथ चंडीगढ़ क्षेत्र आर्ट गैलरी ऑडिटोरियम सैक्टर-10 मे आयोजित कबीर संध्या मे शामिल होकर संत कबीर जी की परम् वचनों को सुना ।भारत की प्रभुता भारत के संतो से है ।
See Details
चंडीगढ़ के कजहेरी क्षेत्र मे स्थित मंदिर मे आयोजित श्रीमदभागवत ज्ञान कथा मे शामिल होकर आयोजक मंडल को सफल कार्यक्रम की बधाई दी,कार्यक्रम मे परम् आदरणीय व्यासपीठ जी के आशीर्वाद वचन सुनें ।
See Details
अपने क्षेत्र चंडीगढ़ के मनी माजरा क्षेत्र की मॉर्डन कम्प्लेस, मार्किट एसोसियशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चंडीगढ़ क्षेत्र की अधिक बेहतरी पर चर्चा की ।
See Details
अपने क्षेत्र चंडीगढ़ के सैक्टर-41, दुर्गा मंदिर क्षेत्र मे स्थानीय निवासियों के साथ अपनी जन्मभूमि-कर्मभूमि चंडीगढ़ की बेहतरी पर चर्चा की ।
See Details